झाबुआ जिले में रहवासी अब भी नहीं सुधरे तो..... | jhabua jile main rehvasi ab bhi nhi sudhre to

झाबुआ जिले में रहवासी अब भी नहीं सुधरे तो.....

जिला प्रशासन द्वारा   जनता को संपूर्ण  लॉक डाउन के नियमों का पालन करने  हेतु की अपील 

कोरोना वायरस का कहर


पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना वायरस  महामारी ने सारे विश्व में त्राहिमाम मचा रखा है, लाखों की संख्या में लोग मर चुके हैं,इस महामारी  के प्रकोप से भारत देश भी वंचित नहीं रहा, भारत देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा  22 मार्च से ही जनता कर्फ्यू के साथ संपूर्ण भारतवर्ष में लॉक डाउन कर  दिया गया था,परंतु संपूर्ण  राज्यों में  लॉक डाउन के बाद  भी संपूर्ण देश में निरंतर कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं इस तरह से सभी जिलों को 3 जोन में वर्गीकृत कर दिया गया है,
 ग्रीन जोन, ऑरेंज  जोन तथा रेड जोन,

 झाबुआ जिला 2 राज्यों से लगा होने के कारण हजारों की संख्या में लोग निरंतर झाबुआ जिला के गांव से अपने गंतव्य स्थान तथा अन्य राज्यों में आवागमन कर रहे हैं अभी तक झाबुआ जिला ग्रीन जोन में था परंतु झाबुआ जिले में ऐसी परिस्थिति  निर्मित हुई  की एक कोरोना पॉजिटिव के बाद  झाबुआ में 6 कोरोना पॉजिटिव के केस आ चुके हैं तथा अन्य संदिग्ध
लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है,
 झाबुआ
 जिला प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग द्वारा निरंतर उक्त मरीजों का उपचार किया जा रहा है,
जिससे इनकी हालत में निरंतर सुधार हो रहा है झाबुआ जिले की प्रथम  कोरोना महामारी संक्रमित महिला अब कोरोना वायरस महामारी से स्वस्थ होकर अपने गंतव्य क्षेत्र में पहुंच गई है,

 वर्तमान स्थिति को देखते हुए झाबुआ  जिला प्रशासन द्वारा  संपूर्ण झाबुआ जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है

 अगर कोरोना वायरस महामारी के अंतर्गत अगर आम जनता निर्देशानुसार कार्य नहीं करती है तो यह एक भयानक  स्थिति पैदा कर सकती है,

 सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि झाबुआ जिले में उच्च तथा मध्यम चिकित्सा का अभाव है क्योंकि    संपूर्ण लॉक डाउन उनके पूर्व सामान्य बीमारी के अंतर्गत भी गुजरात के दाहोद  तथा बड़ौदा  में झाबुआ जिले के रहवासी उपचार हेतु जाते हैं,
 यदि कोरोनावायरस महामारी ने जिले में कहर बरसाया तो यह स्थिति संपूर्ण झाबुआ जिले के लिए भयानक हो सकती है


 झाबुआ जिला प्रशासन तथा नगरी प्रशासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र को पूर्ण रूप से योजनाबद्ध   निर्देशों से 17 मई तक  पूर्ण रूप
लॉक डाउन कर दिया गया है,
लॉक डाउन अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार केवल कृषि,मेडिकल तथा अन्य आवश्यक सामग्री तथा सेवाओं  की दुकानों को छोड़कर समय सारणी के अंतर्गत छूट दे रखी है, तथा निर्देशानुसार ही जिले के रहवासियों को कार्य करना है,

 झाबुआ जिला कलेक्टर द्वारा आम जनता से अपील की गई है  झाबुआ जिले की समस्त जनता   लॉक डाउन के नियमों का पालन करें ,नहीं तो प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई  की जाएगी,
 पेटलावद पुलिस प्रशासन एसडीओपी, पेटलावद एसडीएम तथा चिकित्सा विभाग,  थाना प्रभारी  द्वारा नगरिय तथा ग्रामीण जनता से अपील  की है ,कोई भी नागरिक अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नहीं निकले l तथा घर में रहकर स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें,
 इस हेतु पेटलावद की जनता को भी अपना कर्तव्य निभाना होगा,
पेटलावद पुलिस प्रशासन क्षेत्रीय  नागरिकों से तालमेल मिलाकर तथा आम जनता की रक्षा हेतु कार्य कर रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post