थाना नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता | Thana nil ganga police ko mili badi safalta

थाना नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लॉक डाउन के चलते 8 पेटी देसी शराब के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में

थाना नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन और सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्य कर रही नीलगंगा पुलिस पूरी तरह से अपना दायित्व निभा रही है।
नीलगंगा सीएसपी रजनीश कश्यप के आदेशानुसार थाना नीलगंगा प्रभारी कुलवंत जोशी को सूचना मिली सौरभ पिता राजेश श्रीवास उम्र 22 साल निवासी धन्नालाल की चाल अवैध शराब का कारोबार संचालन कर रहा है मौका मिलते ही थाना प्रभारी कुलवंत जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी।
चारों तरफ से नीलगंगा पुलिस द्वारा आरोपी सौरभ पिता राजेश श्रीवास के घर को घेर लिया आरोपी उसके मकान की छत पर शराब की तस्करी कर रहा था तभी अचानक नीलगंगा पुलिस पहुंच गई और आरोपी को दबोचा

और उसके पास से 8 पेटी देशी शराब ज़ब्त कर कार्रवाई की
 *मुख्य भूमिका -  CSP डॉ रजनीश कश्यप के निर्देशन  एवं थाना प्रभारी कुलवंत जोशी के नेतृत्व में उनि. जयंत डामोर, आर. दिग्विजय सिंह , आर. राहुल कुशवाह*

Post a Comment

Previous Post Next Post