पशुपालन विभाग द्वारा आवारा, बेसहारा पशुओं/कुत्तों की कि जा रही हैं सेवा | Pashu palan vibhag dvara awara besahara pashuo

पशुपालन विभाग द्वारा आवारा, बेसहारा पशुओं/कुत्तों की कि जा रही हैं सेवा

पशुपालन विभाग द्वारा आवारा, बेसहारा पशुओं/कुत्तों की कि जा रही हैं सेवा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते शहर के बेसहारा पशुओं के आहार हेतु ‘‘अन्नपूर्णा रथ‘‘ के माध्यम से पशुपालन विभाग द्वारा 6 मई से निरंतर बड़े पशु (गाय, सांड, गधा, घोड़ा) को चारा भूसा एवं आवारा कुत्तों को रोटियाँ शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में रथ के माध्यम से वितरित की जा रही हैं। रोज करीब 80 से 90 बडे़ पशु एवं 100 से 120 आवारा कुत्तों को रोटियाँ दी जा रही हैं। 


उक्त कार्य पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। ऐसे समय में जब बुरहानपुर मे कोरोना की वजह से सम्पूर्ण शहर में कर्फ्यू/लॉकडाउन होने से लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध हैं। इस कारण बेसहारा पशुओं को जो नागरिको द्वारा भोजन दिया जाता था वह बंद हो गया है। इन परिस्थितियों को देखते हुये जिला कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा नवाचार प्रस्तुत कर ‘‘अन्नपूर्णा रथ‘‘ द्वारा बेसहारा पशुओं को चारा भूसा प्रदाय करने के निर्देश दिये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post