पार्षदों ने परिषद पर लगाया आरोप सालों से पड़ी लाखों की दवाई हो गई खराब | Parshado ne Parishad pr lagaya arop

पार्षदों ने परिषद पर लगाया आरोप सालों से पड़ी लाखों की दवाई हो गई खराब 

अध्यक्ष बोले यह मेरे कार्यकाल में नहीं खरीदी गयी

पार्षदों ने परिषद पर लगाया आरोप सालों से पड़ी लाखों की दवाई हो गई खराब

धामनोद (मुकेश सोडानी) - भाजपा के  कई पार्षदो  ने बुधवार लामबंद होकर अपनी ही परिषद के जवाबदार और अध्यक्ष पर यह आरोप लगा दिए कि पुरानी नगर पंचायत में सालों से पड़ी कीटनाशक दवाइयां जिनकी कीमत लाखों रुपए है एक्सपायरी हो गई जिससे परिषद का बड़ा नुकसान हुआ है देखते ही देखते सभी पार्षद लामबंद होकर पुरानी नगर परिषद पहुंच गए जहां एक बंद कमरे को खुलवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में कीटनाशक दवाइयां रखी थी गंभीर आरोप लगाते हुए सभी ने एकजुट होकर बताया कि यदि इन दवाइयां का छिड़काव सही समय पर किया जाता तो निश्चित रूप से इसका लाभ नगर को मिलता लेकिन लापरवाही के चलते इन दवाइयों का उपयोग नहीं किया गया जिससे अब  इन दवाइयों का औचित्य नहीं बचा  आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षदों ने बताया कि 80000 से अधिक राशि के ड्रम और 25 सो रुपए प्रति कीमत की कई पेटियां वर्षों से धूल खा रही थी लेकिन छिड़काव करने वाले जवाबदारो की अनदेखी के कारण यह सब खराब हो गई सभी ने एकजुट होकर नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा और सीएमओ बलराम भूरे पर आरोप लगा दिए वहां पर पूर्व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामलाल यादव भी पहुंचे तथा उन्होंने भी इस तरह की लापरवाही को निंदनीय बताया


 इधर अध्यक्ष शर्मा बोले यह सब षड्यंत्र

नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि मेरा कार्यकाल वर्ष 2018 से शुरू हुआ जब की दवाइयां पूर्व कार्यकाल में खरीदी गई थी इन दवाइयों का उपयोग कैसे नहीं हुआ यह तो मैं जांच करवाता हूं लेकिन लगाए गए आरोप निराधार है और सब षड्यंत्र पूर्वक कार्य किया गया जो लोग मेरे साथ में उठते बैठते थे अब वही मुझ से दूरी इसलिए बना रहे हैं क्योंकि मैं निष्पक्ष काम करता हूं  शर्मा ने लगाए सारे आरोपों का खंडन कर दिया


वैसे मैं समय पर  गोडाउन की जांच करवाता हूं आप जिस कीटनाशक दवाई की बात कर रहे हो वह हमारे स्टाक में ही नहीं है और मेरा कार्यकाल भी वर्ष 2019 से शुरू हुआ

बलराम भूरे 
सीएमओ नगर पंचायत धामनोद

Post a Comment

Previous Post Next Post