किसको मिलेगा मंडल का ताज बना नगर में चर्चा का विषय
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - भाजपा संगठन द्वारा चुने गए झाबुआ जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के बनते हैं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष के बनने की रिवायत में घमासान मचा हुआ है देखा जाए तो संगठन में ईमानदार साफ छवि के लोगों को प्राथमिकता दी जाती है हम बात कर रहे हैं मेघ नगर मंडल के बारे में यहां पर अध्यक्ष एक ही बनेगा पर दावेदारी 1 दर्जन से अधिक कर रहे है अभी तक की सूची मैं नाम नजर आ रहे हैं जिसमें सचिन प्रजापति भूपेश भानपुरिया कोशल सोनी मुकेश बामनिया संतोष परमार दावेदारी कर रहे हैं सभी पार्टी के हर कामों में सक्रिय नजर आते हैं नगर में चर्चा है कि जो जिला अध्यक्ष के करीबी होगा वही मंडल अध्यक्ष चुना जाएगा इसी के साथ ही कुछ नया नाम और उभर कर सामने आए हैं जिसमें मनीष डामोर मोहन प्रजापत राजेश वागरेचा लाखन देवाणा भी है इसमें मुख्य रूप से सांसद महोदय के करीबी मनीष डामोर एवं गौरव अहीर हैं साथ ही प्रबल दावेदारी के रूप में नगर के युवा मोहन प्रजापति दावेदारी कर रहे हैं वह भी पार्टी में काफी लंबे समय से सक्रिय होकर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा साथी एक अच्छी टीम को लेकर नगर के कई सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में अपना सहयोग देते हैं राजेश बागरेचा जो कि पूर्व में भी मंडल अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं उन्हें भी काफी अनुभव और पार्टी के लिए इमानदार और सक्रिय रूप में काम कर चुके हैं साथी लाखन देवाना जोकि कई अरसे से पार्टी के लिए निस्वार्थ अपनी सेवा देते आए हैं और आज भी सतत पार्टी के लिए सक्रिय होकर निस्वार्थ सेवा दे रहा है देखना यह है कि संगठन अब किस को अपनी सेवा का मौका देगा।
Tags
jhabua
