पेंटरो के कारोबार शुरू होने से एक हद तक मिली राहत | Paintaro ke karobar shuru hone se ek had tak mili rahat

पेंटरो के कारोबार शुरू होने से एक हद तक मिली राहत

पेंटरो के कारोबार शुरू होने से एक हद तक मिली राहत

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में विगत तीन दिवस पूर्व लाकडाउन में दी गई रियायत से लगभग सभी दुकानें खोल दी गई अब इसमें नगर के पेंटर्स भी खुश है क्योंकि उनकी दुकानें भी खुल गई है गौरतलब है कि उपरोक्त पेंटर कारोबारी विगत दो माह से अधिक समय से परेशान थे उनकी मशीनें चालू नहीं होने के कारण खराब हो रही थी ऐसे में अब उनका कार्य शुरू होने से एक हद तक उन्होंने राहत की सांस ली है नगर के पेंटर का कारोबार करने वाले अंतिम कुमार सीटोले ने बताया कि विगत दिवस इस संदर्भ में सभी पेंटर ने मिलकर प्रशासन को अपनी दयनीय स्थिति के बारे में अवगत भी कराया था अब जो रियायत दी गई इससे हम हमारा कार्य तो कर रहे हैं  साथ लाकडाउन का पालन भी किया जा रहा है आने जाने वाले ग्राहक को सेनिट्रीज कर कार्य किया जा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post