जो काम सरकारें दशकों में न कर पाईं, लॉकडाउन ने दो महीने दिन में कर दिखाया, नर्मदा की ये तस्वीरें हैं गवाह | Jo kaam sarkare dasgko main na kar pai

जो काम सरकारें दशकों में न कर पाईं, लॉकडाउन ने दो महीने दिन में कर दिखाया, नर्मदा की ये तस्वीरें हैं गवाह

जो काम सरकारें दशकों में न कर पाईं, लॉकडाउन ने दो महीने दिन में कर दिखाया, नर्मदा की ये तस्वीरें हैं गवाह

धामनोद (मुकेश सोडानी) - कहते हैं कि हर चीज के दो पहलू होते हैं, एक अच्छा और एक बुरा। इसी तरह देश में   जो लॉकडाउन घोषित हुआ है उसकी वजह से देशवासियों को अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ा है, देशभर में फैक्टरियां बंद हो गई हैं जिससे कई लोगों पर बेरोजगारी का संकट भी आ गया है। लेकिन इसी लॉकडाउन की वजह से प्रकृति अपने असली स्वरूप में आ गई है। जहां एक ओर देश के सभी राज्यों व शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, वहीं नर्मदा नदी भी साफ दिखने लगी हैं। जहां पहले इनका पानी मटमैला दिखता था, वहां अब यह पानी स्वच्छ और निर्मल दिखाई दे रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post