बालिकाओं के नृत्य की सराहना कर पुरस्कार घर जाकर प्रेषित किया | Balikao ke nratya ki sarahna kar puraskar ghar jakar preshit

बालिकाओं के नृत्य की सराहना कर पुरस्कार घर जाकर प्रेषित किया

बालिकाओं के नृत्य की सराहना कर पुरस्कार घर जाकर प्रेषित किया

धामनोद (मुकेश सोडानी) - गत वर्ष महेश नवमी पर्व पर नगर की राधिका राठी और स्तुति राठी द्वारा समाज के आयोजित कार्यक्रम में शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई थी जिसमें माहेश्वरी है हम पंक्तियों पर बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रेषित किया गया था इसी तारतम्य में इस वर्ष उपरोक्त बालिकाओं को मध्य प्रदेश माहेश्वरी एकता परिवार की ओर से पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी लेकिन लाकडाउन के चलते माहेश्वरी समाज द्वारा पर्व सामूहिक रूप से नहीं मनाया जा रहा इसी तारतम्य में माहेश्वरी एकता परिवार के प्रदेश अध्यक्ष महेश सोडानी और उपाध्यक्ष निलेश पोरवाल एवं धार जिला माहेश्वरी महासभा के सदस्य जगदीश मूंदड़ा द्वारा बालिकाओं के घर जाकर बधाई स्वरूप शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया उपरोक्त बालिकाएं नगर के व्यवसाई एवं समाजसेवी दामोदर राठी की पौत्रिया  है

Post a Comment

Previous Post Next Post