निगम की रसोई बंद हुई तो ठंडे पड़ गए नेताओं के भंडारे
अब नजर नहीं आ रहे भोजन के पैकेट
जबलपुर (संतोष जैन) - 74000 से 10000 पैकेट पर आया नगर निगम
कंटेनमेंट जोन में हो रहा वितरण
गली-गली घूमकर चहेतो को देते थे भोजन
राशन मिल गया इसलिए पैकेट की जरूरत नहीं
गरीबों को खाने का संकट गहराया
मध्यान भोजन के बदले घर पहुंच रहा खाद्यान
2 सैकड़ा से ज्यादा लोग पहुंचे राशन लेने सोशल डिस्टेंसिंग फिर फेल
मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन जमकर घिसने वाले नेताओं की नेतागिरी अब ठंडी पड़ गई है अपने चहेतों को भोजन के पैकेट सप्लाई कर के समाज सेवा का दम भरने वाले नेता अब नजर नहीं आ रहे हैं रोजाना निगम की रसोई से भोजन के पैकेट उठाकर जनता में बटवानी के बाद यह खुद को महानायक समझने लगे थे लेकिन जैसे ही निगम ने भोजन व्यवस्था बंद की तो वे गायब हो गए जनता अब इन्हें ढूंढ रही है लेकिन यह सेल्फ आइसोल्यूशन में चले गए हैं बेसहारा जरूरतमंदों के लिए जून से भोजन का वितरण शुरू किया गया यहां भोजन बनाकर कुछ हजार पैकेट वितरित किए जाने लगे जल्दी बढ़कर यह कार्य करीब 74000 पैकेट प्रति दिन तक गया इसी दौरान निगम के जोन से छूटे भैया नेता स्थानीय दबंग और अन्य लोगों ने भोजन के पैकेट उठाने शुरू कर दिए और जनता तक खुद ही पहुंचाने की जिम्मेदारी ली लोगों को लगा नेता खुद ही भोजन दे रहे हैं वह तो बाद में पता चला कि निगम का भोजन है अब जबकि निगम ने 10 जोन कार्यालयों से भोजन बंद कर दिया है तो नेता भी भोजन नहीं बांट रहे हैं
बंगले के बाहर नोट मिलने से हड़कंप
विजय नगर थाना क्षेत्र में सुबह एक जाली के सामने पांच सौ का नोट पड़े होने से हड़कंप मच गया नोट जाली से चिपका हुआ था जिसे देख कर दहशत में आए लोगों ने कोरो ना संक्रमण फैलाई जाने की आशंका जताई है इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और नोट को सैनिटाइज करते हुए जप्त किया उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली
चरित्र पर संदेह कर पत्नी और बेटों पर जानलेवा हमला
अफरा तफरी में आरोपी पति घायल हुआ पुलिस ने दबोचा
Lord गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के चरित्र पर संदेह कर पति ने विवाद करते हुए बका से जानलेवा हमला कर दिया हमले में पत्नी और बचाव करने पहुंचे दो बेटे भी घायल हो गए हमले में घायल मां बेटे जान बचाने छत की औरभागे और अफरातफरी में पति भी उनके पीछे भागा तो दीवार से टकराकर घायल हो गया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है
Tags
jabalpur