शराब पर कोरमा टैक्स लगा सकती है सरकार - शिवराज सिंह चौहान | Sharab pr corma tax laga sakti hai sarkar

शराब पर कोरमा टैक्स लगा सकती है सरकार - शिवराज सिंह चौहान

फेसबुक लाइक के जरिए मुख्यमंत्री ने दिए जनता के सवालों के जवाब

भोपाल (संतोष जैन) - हमें जीवन पद्धति बदलना होगी तभी विजय होगी  पास जारी करने के लिए नियमों में किया बदलाव लाख डाउन के कारण फंसे लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए जारी होंगे पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार शराब पर  कोरो ना टैक्स लगा सकती है उन्होंने कहा  कि को रोना ने राज्यों की अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी है मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि का खजाना खाली है सरकार को तो टैक्स से ही आय होती है हालांकि आर्थिक गतिविधियां शुरू होगी तो स्थिति  some Legi पर  अभी अतिरिक्त राजस्व जुटाने जरूरी है इसलिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि शराब पर कोरना टैक्स लगाया जाना चाहिए इस मामले में अफसरों के साथ मंथन किया है जल्द ही सरकार निर्णय लेगी

 श्रम कानूनों पर आज हो सकता है बड़ा ऐलान

 श्रम कानूनों में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बड़ा ऐलान कर सकते हैं वह दोपहर 2:00 बजे फेसबुक लाइव के जरिए प्रेस ब्रीफिंग करेंगे संभावना है कि निवेशकों को प्रदेश में आगामी 1000 दिन में निवेश पर नई छूट दी जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post