हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगे कैमरे, बाजार और श्मशान घाट की भी निगरानी
चौराहों के कैमरे पहले से ही कनेक्ट
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज जैसे बढ़ रहे हैं शक्ति भी वैसी ही बढ़ाई जा रही है चांदनी चौक और सर्राफा क्षेत्र से सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं जिससे इन क्षेत्रों पर खासतौर तौर पर नजर रखी जा रही है इन क्षेत्रों में कैमरे लगवाए गए हैं और इन इसकी लिंक हनुमान ताल कोतवाली थानों में दी गई है ताकि यहीं से नजर रखी जा सके इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी ऑफिस और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी निगरानी की जा रही है शहर के चौराहों और गलियों में पहले से ही कैमरे लगे हुए हैं इसके अलावा कंटेनमेंट क्षेत्र बाजार और श्मशान घाट में लगभग 40 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं
दुकान खुलते ही निगरानी बड़ी
वाहनों पर जुर्माना सड़क पर थूकने पर एफ आई आर
lockdown के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोले जाने की राहत दिए जाने के बाद अब पहरा सख्त कर दिया गया है पुलिस द्वारा जहां कहीं भी भीड़ नजर आती है उसे तत्काल खदेड़ दिया जाता है वहीं सड़क पर दोपहिया चौपाया वाहन लेकर घूमने वालों की खैर नहीं है बाहर निकलने का सही कारण नहीं बताने पर पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर कार्रवाई की जा रही है उनका पालन कराने के लिए अब तक की गई कार्रवाई का आंकड़ा 1956 के पार हो गया है
जिले व तहसील न्यायालय में 11:00 से 2:00 दोपहर 2:00 बजे तक होगा कामकाज
एडवाइजरी पर जिला बार ने जताई असहमति
प्रदेश की जिला व तहसील न्यायालय में आगामी आदेश तक 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कामकाज होगा इस बारे में उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा 1 नई एडवाइजरी जारी की गई थी
वेटनरी यूनिवर्सिटी के फार्म मैं लगातार मर रहे मुर्गे मुर्गियां
वेटरनरी यूनिवर्सिटी के फॉर्म में लगातार मुर्गे मुर्गियों की मौत हो रही है चौंकाने वाली बात यह है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन यह पता लगाने का प्रयास नहीं कर रहा है आखिर किस बीमारी की वजह से मुर्गी मुर्गीया मर रहे हैं पिछले महीने भी बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत हुई थी लेकिन प्रबंधन ने रानीखेत बीमारी बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया था देशभर के पोल्ट्री फार्म मुर्गी और मुर्गियों की बीमारियां और उसके बचाव को लेकर पूरी तरह विशेषज्ञ पर ऊपर निर्भर रहते हैं
Tags
jabalpur