नौवीं की छात्रा के साथ बलात्कार का आरोपी कटनी से गिरफ्तार
मजदूरी करने आया था जबलपुर 4 महीने बाद उजागर हुआ मामला
जबलपुर ( संतोष जैन) - अधारताल थाना अंतर्गत रहने वाली 15 वर्षीय नौवीं की छात्रा से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने कटनी से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार आरोपी मोहित साहू कटनी से यहां मजदूरी करने आया था वह खजरी खिरिया बाईपास के पास किराए से रहता था 16 जनवरी को कॉपी लेने सहेली के घर जा रही किशोरी को धोखे से अपने कमरे पर बुलाकर ले गया उसने कहा था कि उसका भाई बुला रहा है वहां कमरा बंद कर उसके साथ बलात्कार किया और धमकी देकर फरार हो गया था गर्भवती होने पर मामला सामने आया 4 मई को किशोरी ने थाने पहुंचकर बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट दर्ज कराया
शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार
शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को कोर्ट ने शुक्रवार को दबोच लिया उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया कोर्ट के अनुसार शुक्रवार को बताया कि 1 वर्ष से यादव को जानती है दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे नवंबर 2019 के पहले यादव ने झूठ बोला कि उसकी मां बात करने के लिए उसे घर बुला रही है उसके झांसे में आकर उसके साथ घर गई वहां कोई नहीं था अकेला पाकर उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया इसके बाद उसे अलग-अलग स्थानों पर घुमाने ले जाता और बलात्कार करता शादी करने की बात टालमटोल करने लगा पुलिस ने मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है
Tags
jabalpur