गांव की सीमाएं सील बाहरी पर भी रख रहे नजर | Ganv ki simaye seal bahari pr bhi rakh rhe nazar

गांव की सीमाएं सील बाहरी पर भी रख रहे नजर

लॉक डाउन मुश्किल घड़ी में भी कुछ गांवों में नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

जबलपुर (संतोष  जैन) -  कोरोना  संक्रमण का सबसे अधिक असर गांव में पड़ा है कुछ गांव में लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो कुछ गांव के लोग सुविधाओं से महरूम है लोगों के स्वास्थ्य की जांच हो चुकी है राशन कार्ड धारकों को राशन भी मिल गया है लेकिन गोसलपुर की तस्वीर एकदम अलग है कई महिलाओं को उज्जवला योजना की राशि नहीं मिलने से भी खाना बनाने के लिए लकड़ी कंडे बीनने को मजबूर हैं  कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीणों ने गांव की सीमाओं को सील कर दिया है बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है लालपुरा के गब्बर गोटिया गेलु और वेद कुमार कोल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव आया था हर घर में सर्वे कर स्वास्थ्य की जांच की राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का राशन भी बांटा गया है विधवा पेंशन निराश्रित पेंशन भवन निर्माण के कार्ड धारियों के खातों में भी  राशि आ गई है हालांकि लाग डाउन के चलते निर्माण सामग्री नहीं मिलने से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवनों का निर्माण रुका हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post