जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने समस्त नागरिकों से की अपील | Jila collector evam dand adhikari praveen singh ne samast nagriko

जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने समस्त नागरिकों से की अपील


बुरहानपुर (अमर दीवाने) - जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी  प्रवीण सिंह ने दक्षिण का प्रवेश द्वार कहलाने वाले ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि हमें कोरोना से संघर्ष करने के लिए एकता के सूत्र में बंधकर जीतना है एकता एवं सामंजस्य का परिचय देते हुए सभी बुरहानपुर वासियों से अनुरोध है कि यह लोगो* Burhanpur Fights Corona,I Support Lock down अपने अपने व्हाट्सएप  डीपी में लगाएं और प्रशासन के साथ खड़े होने का अपना इरादा प्रगट करें की, मैं कर्फ्यू का समर्थन करता हूं एवं लॉकडाउन का समर्थक हूं कोरोना के संघर्ष की इस लड़ाई में, मैं जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए तत्पर हूं।


Post a Comment

Previous Post Next Post