नाथूराम गोड़से जी की जयंती के उपलक्ष्य में सुदर्शन वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया
बड़वानी (आदित्य शर्मा) - सुदर्शन वाहिनी बड़वानी द्वारा नाथूराम गोड़से जी की जयंती के उपलक्ष्य में नाथूराम जी के नाम से वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड बैंक पहुच कर रक्तदान किया वहीं कोरोना जैसी महामारी के चलते लोकडाउन के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुवे वाहिनी के सदस्यों द्वारा रक्त की कमी को दूर करने के लिए समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दान किया गया व वाहिनी के कार्यकर्ता हमेशा मानव सेवा के लिए अग्रसर रहते है व युवा साथियो को रक्त दान करने के लिए प्रेरित करते रहते है जिससे कि रक्त की कमी से किसी जरूरत मन्द व्यक्ति कि सहायता की जा सके व उसको जीवदान दे सके सदस्यों द्वारा सन्देश दिया गया कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी प्रकार की कमी नही होती है और ना ही किसी तरह की बीमारी होती है व सुदर्शन वाहिनी द्वारा अपिल की गई कि सभी युवा साथी रक्तदान के लिए आगे आये व रक्तदान कर किसी का जीवन बचाये जिसमे- सुदर्शन वाहिनी जिला प्रचारक प्रशांत सेन कोषाध्यक्ष सन्तोष गोले व योगेश कुशवाहा नीरज गुप्ता राजा धनगर प्रवीण बन्देण्ड सन्नी मारू हर्ष यादव राहुल वर्मा राजा कुशवाह राकेश मालवीया सूरज सन्दीप आदि कार्यकर्ता द्वारा।
Tags
badwani