शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर नगर निगम कर्मी के साथ मारपीट करने वाले फरार दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार | Shaskiy karya main vyavdhan utpan kr nagar nigam karmi ke sath do

शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर नगर निगम कर्मी के साथ मारपीट करने वाले फरार दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार

शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर नगर निगम कर्मी के साथ मारपीट करने वाले फरार दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना बरेला अंतर्गत गौर चौकी में दिनांक 15.05.2020 को  नगर निगम जबलपुर मे वार्ड क्र 67 रानी अवंती बाई वार्ड में ठेका सफाई सुपरवाईजर का कार्य करने वाले राजू चमकेल उम्र 53 वर्ष निवासी कृष्णा होम्स बिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वाहन क्रमांक एमपी 20 एल ए 9730 के चालक दीपक सफाई कर्मचारी राजेन्द्र समुद्रे, नितिन , श्याम शुक्रवारे, आशीष ताम्बे, विनीत बिरहा, के साथ दोपहर 01.30 बजे कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुये कटियाघाट सफाई हेतु गया था। जहॉ से , सफाई करने के बाद चालक दीपक वाहन को लेकर शासकीय स्कूल कटियाघाट के सामने से वापस मोड़ कर एकता मार्केट तरफ वापस सफाई काम करने के लिये जा रहा था, उसी समय कटिया घाट के रहने वाले नरेश भूमिया, दिन्नू चौधरी, बंटी चौधरी 01 मोटर सायकिल में सामने से आये, तीनो मास्क नहीं लगाये थे, सोशल डिस्टेन्स का पालन भी नहीं कर रहे थे, बोले की कचरा गाड़ी को यहां से हटाईये, दीपक वाल्मीक ने कहां कि गाड़ी मोड़ रहा हूँ तभी गाड़ी हटाने की बात पर तीनो एक राय होकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुये दीपक के साथ गाली गलौज करने लगे, नरेश भूमिया ने डण्डे से दीपक के कन्धे एंव दोनो पैर में मारा, बन्टी चौधरी ने कचरा गाड़ी से फावड़ा निकालकर गाड़ी के कांच में फावड़ा मारकर कांच को तोड़ दिया तथा दिन्नू चौधरी ने भी हाथ घूसो से दीपक के साथ मारपीट की, सभी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। घायल को उपचार हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर धारा 186, 353, 332, 294, 506, 188, 427, 34 भादवि एंव आपदा प्रबधंन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया था।

                     घटना घटित करने के बाद आरोपी फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।

                       घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया इसके साथ ही तीनों फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 3000-3000/- (तीन-तीन हजार रूपये)  रूपये का नगद पुरूस्कार भी उद्घोषित किया गया।

                    अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ संजीव उईके  एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. राय सिंह नरवरिया के मार्ग निर्देशन में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ टीम को लगाया गया।  टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये मुख्य आरोपी बंटी उर्फ गनेश चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी कजरवारा पुरानी बस्ती गोराबाजार , जो कि थाना गोराबाजार के अपराध क्रमांक 90/19 धारा 307, 506,294,34 भादवि के प्रकरण में फरार था एवं दिन्नू उर्फ दिनेश चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी कटिया घाट थाना बरेला को पकड़ा गया है, फरार नरेश भूमिया की सरगर्मी से तलाश जारी है। पकड़े गये आरोपी बंटी चौधरी एवं दिनेश चौधरी से पूछताछ करते हुये दोने की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त  मोटर  सायकिल एवं 1 फावडा तथा 1 चाकू जप्त किया गया है।  

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News