आंशिक छुट पर खुले लॉक डाउन में उमड़ी भीड़ ऐसे कि भूल गये महामारी और सोशल डिस्टेंसींग - प्रशासन ने की सख्त कार्यवाही | Anshik chhut pr khule lock down main umdi bheed

आंशिक छुट पर खुले लॉक डाउन में उमड़ी भीड़ ऐसे कि भूल गये महामारी और सोशल डिस्टेंसींग - प्रशासन ने की सख्त कार्यवाही

आंशिक छुट पर खुले लॉक डाउन में उमड़ी भीड़ ऐसे कि भूल गये महामारी और सोशल डिस्टेंसींग - प्रशासन ने की सख्त कार्यवाही

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रदेश सरकार के आदेश पर जिलों को 3 झोन में विभक्त किया है रेड ओरेंज और ग्रीन। सभी की अपनी-अपनी शर्ते है बाजार खुलने की।
इन शर्तो को समझते हुये जिला कलेक्टर ने बाजार खुलने की आंशिक छुट दी जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक की। इस छुट का फायदा जनता ने ऐसा उठाया कि सब समझदारी भूल गये।
जनता यह भी भूल गयी कि हम बहुत बड़ी संक्रमित बीमारी के घेरे में है। जरा सी चूक जिले के लिये बहुत बड़ी गलती सबीत हो सकती है।


हालांकि जनता की लापरवाही पर प्रशासन को सख्ती के साथ बाजार में आना पड़ा, पुरे शहर में कलेक्टर प्रबल सिपाहा पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, एसडीएम खराड़ी, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने पहले लाउड स्पीकर में समझाईश दी फिर सैकड़ो वाहनो के चालन भी बनाये।
बहरहाल समझाईश पर लापरवाही का चस्का ऐसा सामने आया कि, जिला प्रशासन को पुलिस बल के साथ मार्केट में उतरना पड़ा, बेशर्म बेवकूफ बेवजह घुमने वली बेकार की जनता पर सख्ती के साथ कार्यवाही भी करनी पड़ी।
जिला झाबुआ की जनता खैर मनाये कि इस क्षेत्र में कोई कोरोना संक्रमित नहीं आया। अगर आ जाता तो स्थिति वह हो जाती जो कल्पना के कायदे से भी बाहर हो जाती।
इसलिये वक्त है प्रशासन की समझाईश को खुद की समझ मे ढाल ले और महामारी से सुरक्षा के उपाय कर सोशल डिस्टेंसींग का पालन करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post