नगर की जनता को स्वास्थ्य संबंधी, जल संबंधी तथा अन्य समस्याओं का निराकरण करना पेटलावद नगर परिषद का लक्ष्य | Nagar ki janta ko swasthya sambandhi jal sambandhi tatha anya samasyao ka nirakran karna

नगर की जनता को स्वास्थ्य संबंधी, जल संबंधी तथा अन्य समस्याओं का निराकरण करना पेटलावद नगर परिषद का लक्ष्य

नगर की जनता को स्वास्थ्य संबंधी, जल संबंधी तथा अन्य समस्याओं का निराकरण करना पेटलावद नगर परिषद का लक्ष्य

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील ,झाबुआ जिले की सुव्यवस्थित तहसील है,  पेटलावद तहसील के अंतर्गत मुख्य रूप से कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस प्रशासन, चिकित्सक प्रशासन के साथ-साथ पेटलावद नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है,
पेटलावद नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण  तथा गर्मियों के दिनों में कई प्रकार की समस्याएं हो सकती थी,

 परंतु पेटलावद नगर परिषद के सुनियोजित योजनाओं तथा कार्यों के कारण  पेटलावद नगर की जनता  को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है, नगर में अन्य बीमारियों तथा कोरोना वायरस संक्रमण नहीं फैले सके ,इस हेतु  पेटलावद नगर परिषद द्वारा समय-समय पर पूरे नगर में सेनीटाइजर  तथा डीडीटी पाउडर का छिड़काव  किया जाता रहा है, तथा नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा  गंदगी नहीं फैल सके इस हेतु साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है,

 गर्मी के दिनों में नगर की जनता को सबसे ज्यादा तकलीफ पानी   की आती है परंतु  पेटलावद नगर परिषद के सुनियोजित कार्यों के  द्वारा इस भीषण गर्मी में  नगर की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई ,

 तथा नगर में कहीं पर भी पानी तथा बोरवेल की समस्या आती थी,नगर परिषद के प्रतिनिधियों  तथा नगर परिषद सीएमओ तथा अध्यक्ष द्वारा उस समस्या का निराकरण तुरंत किया जाता है,

पेटलाद नगर परिषद सीएमओ लालचंद जी राठौर द्वारा बताया गया  कि नगर परिषद द्वारा नगर के नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी, नगर के हर वार्ड में साफ-सफाई तथा जल व्यवस्था, तथा सभी समस्याओं का समाधान हेतु हमारे द्वारा योजनाओं के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है, 

 नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर लाल जी भटेवरा ने बताया कि हमारे परिषद द्वारा नगर की समस्त जनता के हित हेतु  योजनाबद्ध तरीके से निरंतर कार्य किए जा रहे हैं,नगर की जनता के स्वास्थ्य, नगर की साफ सफाई तथा जल संबंधी तथा अन्य आवश्यक समस्त कार्य नगर परिषद द्वारा किए जा रहे हैं,  तथा उन्होंने अपील की है की जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर की जनता कार्य करें तथा सुरक्षित रहें,

Post a Comment

Previous Post Next Post