जैनाबाद में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आयुर्वेदीक दवाइयों का वितरण किया गया | Jainabad main corona sankraman ke bachao hetu ayurvedi davaiya ka vitran kiya

जैनाबाद में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आयुर्वेदीक दवाइयों का वितरण किया गया

जैनाबाद में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आयुर्वेदीक दवाइयों का वितरण किया गया

बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - कोरोना महामारी संक्रमण (कोविड-19) से बच्चाव के लिये आज ग्राम जैनाबाद में आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया। जिसमें त्रिकटु काढ़ा, अनुतेल, आयुर्वेदीक गोलियां बाटी गई  जिससे शरीर में सर्दी ,खांसी,बुखार वाली बीमारियों को खत्म करती है, और शरीर में हिम्युनिटी पावर शक्ति बढ़ाती है। समन्वय  आयुवेर्दिक चिकित्सालय शिकारपुरा से डॉ.जयप्रकाश पाठक, म.प्र.जन अभियान परिषद से ज़िला समन्वय श्रीमति लूसिया मेडम ब्लॉक् समन्वय अशोक त्रिपाठी स्वास्थ्य विभाग से एएनएम रोशनी मेडम एवं आयोजक कृष्णा युवा मंडल समिति से धोण्डु प्रजापति ,खुशबू तिवारी एवं संस्था की टीम साथ रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post