ग्राहकों से एमआरपी से अधिक कीमत ली तो व्यापारी के विरुद्ध होगी कार्रवाई
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी ब्लॉक में कोरोनावायरस को लेकर लगे हुए लाक डाउन के चलते यदि ग्राहकों के साथ व्यापारियों ने किसी भी चीज की एमआरपी से अधिक कीमत ली तो व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
उपभोक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय चौधरी धार जिला अध्यक्ष सुनील दौराया उपभोक्ता प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष वालिया चौहान के निर्देश अनुसार गंधवानी ब्लॉक उपभोक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज राठोड़( लक्की) ने गंधवानी तहसील के सभी तरह के सामान बेचने वाले व्यापारियों से आह्वान किया है कि पूरे क्षेत्र में व्यापारी लोग ग्राहकों से एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान ना बेचे अगर व्यापारियों द्वारा किसी भी ग्राहक से एमआरपी से अधिक राशि वसूली जाने की बात सामने आती है तो ऐसे व्यापारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
उपभोक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज राठौड़ ने बताया कि वर्तमान समय में लाक डाउन के दौरान कुछ छूट मिली है जिसमें ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी शुरू हुआ है और माल का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है जिससे कि सभी तरह के सामान दुकानों पर पहुंच रहै है ऐसे में यदि व्यापारी ग्राहकों से अधिक कीमत पर सामान बेचते है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
Tags
dhar-nimad
