ना तो बस का ड्राइवर और ना ही कंडक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला | Na to bas ka driver or na hi conductor corona positive nikla

ना तो बस का ड्राइवर और ना ही कंडक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला

बस में नीमच से बैठा दाहोद का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला

ना तो बस का ड्राइवर और ना ही कंडक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला

झाबुआ। झाबुआ जिला प्रशासन के  निर्देशानुसार  29 अप्रैल को धार की दाजी बस सर्विस क्रमांक एमपी 11 पी 7799 प्रशासनिक व्यवस्था के साथ पिटोल से नीमच के नयागांव मजदूरों को लेने गई थी। नयागांव (निमच)  से पेटलावद ब्लॉक के, लिस्ट अनुसार 21 मजदूर तो, थांदला ब्लॉक के 10 मजदूर के साथ 14 अन्य नाम है जो दाहोद के दो भाई व परिवार लॉकडाउन के पूर्व नीमच शादी में गए थे, लॉकडाउन के कारण वही फस गए, बस कंडक्टर दाहोद निवासी दो भाई से परिचित था, कंडक्टर से बात होने पर प्रशासन की बिना जानकारी के ही नीमच टोल नाके से दो भाई के 14 सदस्य परिवार को बिठाकर बस में ले आया, जिसकी जिला प्रशासन को भनक तक नही थी, थांदला, पेटलावद क्षेत्र के मजदूरों को रायपुरिया उतार कर बस झाबुआ की ओर गई। बस में बैठे दाहोद के पैसेंजरो को फुलमाल उतारा गया, दाहोद से निजी वाहन बुलाकर 14 मेंबर दाहोद गए जहां स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 2 मई को दोनों भाई की रिपोर्ट आने पर पता चला एक कोरोना पाॅजिटिव है तो, दूसरा कोरोना नेगेटिव। उक्त एक पॉजिटिव आने के बाद दाहोद गुजरात के प्रशासनिक अमले ने इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली तो, पता चला उक्त दोनों भाई का 14 सदस्य परिवार नीमच से झाबुआ जिले के मजदूरों के साथ आए थे। दाहोद प्रशासन ने झाबुआ जिला प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी दी, तत्पश्चात  जिला प्रशासन हरकत में आया और दाहोद निवासी 14 लोगों को झाबुआ का ट्रेक मार्क कर 13 बच्चो सहित 45 लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण एवं क्वॉरेंटाइन करने हेतु लिस्ट जारी की। लिस्ट में नाम के साथ सरनेम नहीं होने पर स्वास्थ्य टीम को उक्त संदिग्ध मजदूरों को ढूंढने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उक्त 45 के अलावा अन्य भी मजदूर है जो उक्त बस में ही आए पर जिनका नाम लिस्ट में उल्लेख नहीं हो पाया।  बस में पेटलावद क्षेत्र के 21, थांदला क्षेत्र के 10 जिसमें 5 खवासा  चौकी क्षेत्र के पाटड़ी ग्राम पंचायत के हैं, तो वहीं प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट के अलावा बस में आए खवासा क्षेत्र के ग्राम खेरियापाड़ा के बहादुर रामा चारेल, भूरी बहादुर चारेल के साथ उनका 8  वर्षीय पुत्र शिवम चारेल उक्त बस में ही 29 अप्रैल को आए थे जिन्हे स्वास्थ्य टीम क्वॉरेंटाइन करने हेतु थांदला ले गई। उक्त व्यक्तियों के ब्लड के सैंपल लेकर झाबुआ भेज दिए गए हैं तथा सभी व्यक्तियों को  स्वास्थ्य परीक्षण हेतु क्वॉरेंटाइन में रखा गया है

इस संदर्भ में झाबुआ जिला प्रशासन जिला कलेक्टर  प्रबल जी  सिपाहा से *आज तक 24 की टीम* ने बात करना चाही तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया,

जिला प्रशासन को सख्ती से उक्त व्यक्तियों के गांव को पूर्ण रूप से सील कर देना जाना चाहिए, तथा संपूर्ण झाबुआ जिले  में लॉक डाउन 17 मई तक कर देना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post