कोरोना को परास्त कर सकुशल घर लोटे दो कोरोना योद्धावीर, जिला ऑरेंज से ग्रीन झोन की ओर | Corona ko parast kr sakushal ghar lote 2 corona yoddha veer

कोरोना को परास्त कर सकुशल घर लोटे दो कोरोना योद्धावीर, जिला ऑरेंज से ग्रीन झोन की ओर

कोरोना को परास्त कर सकुशल घर लोटे दो कोरोना योद्धावीर, जिला ऑरेंज से ग्रीन झोन की ओर

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - दिल मे अगर हौसला ओर जज्बा हो तो हर मुसीबत ओर बीमारी आसान हो जाती है। फिर कहते है कि कोरोना वायरस से डरने का नही बल्कि उससे लड़ने का है। इस बात को सार्थक किया है अलीराजपुर जिले के कोरोना वायरस से पीड़ित दो मरीजो ने।  करीब तीन सप्ताह तक जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से संघर्ष कर परास्त कर जंग जीतकर आज रविवार को वह डिस्चार्ज हो गए है। अस्पताल से अपने घर जाते वक्त दोनों मरीजो की खुशी अलग ही झलक रही थी। आइसोलेशन वार्ड से बाहर निकले ही उन्होंने विजय चिन्ह दिखाकर खुशी का इजहार किया। वही अस्पताल प्रशासन ने इनके ऊपर पुष्पवर्षा कर ओर तालियां बजाकर उन्हें बिदाई दी। 

कोरोना को परास्त कर सकुशल घर लोटे दो कोरोना योद्धावीर, जिला ऑरेंज से ग्रीन झोन की ओर

*संघर्ष कर कोरोना से लड़ते रहे*

उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना की महामारी के बीच आदिवासी बाहुल्य इस जिले में भी कोरोना वायरस की आमद हुई थी। विगत 14 अप्रैल को जिले के पहले मरीज के रूप में उदयगढ़ के जनशिक्षक इंतज़ार खान पाए गए। उल्लेखनीय है कि इंतज़ार खान के सम्पर्क आने वाले ग्राम उदयगढ़ की एक महिला ममता और दूसरे आजाद नगर मलेरिया विभाग के कर्मचारी मुकेश शर्मा कोरोना के लक्षण पाए जाने पर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया और इनकी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट इंदौर भेजी गई थी, जिसमे वह पोजेटिव पाए गए थे। तभी से इनका उपचार अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में चल रहा था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों मरीजो ने अपना हौसला ओर हिम्मत नही खोई, सतत संघर्ष कर कोरोना से लड़ते ओर जूझते रहे। उनके दिल मे एक ही उमंग थी कि किसी भी तरह से कोरोना को परास्त करना है। विगत एक पखवाड़े के दौरान उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आने लगा ओर वह धीरे-धीरे ठीक होने लगे। इस बीच दोनों की गई उनकी दूसरी ओर तीसरी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिससे जिलेवासियो को राहत मिल गई ओर जिला पुनः ग्रीन झोंन की श्रेणी में आने लगा। इस तरह कोरोना से संघर्ष कर जीतकर दोनों मरीज जिला अस्पताल से आज दिनांक 03 मई  रविवार दोपहर को डिस्चार्ज हो गए। अस्पताल के वाहन के माध्यम से दोनों को उनके घरों की ओर रवाना किया। 


*चिकिसको ओर स्टॉफ का सहयोग मिला*

दोनों मरीजो ने मीडिया को बताया कि उपचार के दौरान दोनों मरीजो को कुछ हौसला ओर हिम्मत चिकिसको ओर स्टाफ से मिला। चिकिसको ओर स्टॉफ का व्यवहार और उनकी सेवाएं बहुत अच्छी और काबिले तारीफ़ रही। उनकी बदौलत आज वह सकुशल ओर पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट रहे है। इधर जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ प्रकाश कुमार ढोके ने बताया कि आज दो कोरोना से पीड़ित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज होकर वह घर जा रहे है। जिले में कुल तीन मरीज पोजेटिव थे, वह सभी स्वस्थ्य हो गए है, एक इंदौर से विगत दिनों ही डिस्चार्ज हो गए है। अब जिले में एक भी मरीज कोरोना से संक्रमित नही है। उन्होंने आमजनो के लिए संदेश किया है कि कोरोना बीमारी से घबराने की जरूरत नही, बल्कि कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। शोषल डिस्टेंट बनाकर स्वास्थ्य विभाग की जारी एडवाईजरी का परिपालन कर शासन-प्रशासन को सहयोग करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post