अनूठी पहल : डीपीएस स्कूल पढ़ा रहा मुफ्त में
एक दान ऐसा भी
धामनोद (मुकेश सोडानी) - जहा एक और पूरा विश्व कोविड 19 महामारी के कारण परेशान है । लोग घरों में बैठे है । ऐसे में कई संस्थाएं, समाज सेवी संस्थाएं और लोगो के समूह समाज में दान कर लोगो की मदद कर रहे है । ऐसे में नगर की दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल धामनोद और आस पास के लगभग 300 लोगो को प्रतिदिन विद्या का दान कर रही है ऑनलाइन अंग्रेजी बोलना सिखाकर । संस्था के संचालक विजय पारीक ने बताया कि स्कूल 20 मार्च से ही अपने विद्यार्थियों को ज़ूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहा है । जिसके माध्यम से स्कूल लॉक डाउन के बावजूद भी अपने बच्चों और पालको से जुड़ा हुआ था । लॉक डाउन का जब दूसरा चरण शुरू हुआ तो सोचा बच्चो के साथ साथ पालक भी अभी घर पर ही रहते है तो उनके लिए भी स्कूल ने समय का सदुपयोग करते हुए कुछ शुरू करना चाहिए । इसलिए हमने अपने अनुभव के आधार पर ऑनलाइन अंग्रेजी बोलना सिखाना शुरू किया । और इसे हमने न सिर्फ दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के पालको के लिए शुरू किया वरन इसे कोई भी जॉइन कर सकता है । आज न सिर्फ धामनोद और इसके आसपास के अपितु महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल तक के लगभग 300 लोग इससे जुड़कर घर बैठे अंग्रेजी बोलना सिख रहे है । अंग्रेजी की ऑनलाइन क्लास स्वपन सिंह द्वारा घर से ही ली जाती है जिन्हें 22 वर्षो का अनुभव है । पालको के द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है । प्रतिदिन 2 क्लास होती है ।
Tags
dhar-nimad
