मनावर एवं सिंघाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
विगत दिनों मनावर के ग्राम मुराड, जलखा में डकैती हत्या व एक माह पूर्व ग्राम भैंसावद में हुई डकैती व हत्या के पांच आरोपी गिरफतार, पांच फरार
धार (महेश सिसोदिया) - धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों ग्राम जलखा मैं रहने वाले अमर सिंह, सुरमा भाई एवं मुराड में रहने वाले दयाराम के यहां बदमाशों ने जानलेवा हमला कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें बदमाशों द्वारा मारपीट की गई थी। इस घटना में गौतम निवासी मुराड की मृत्यु हो गई थी. वहीं इस घटना से एक माह पहले सिंघाना चौकी के अंतर्गत ग्राम भैंसावद में रहने वाले मांगीलाल के घर में घुसकर डकैती की घटना को इन्ही बदमाशों ने अंजाम दिया था ।जिसमें मांगीलाल और पूजा घायल हो गए थे।उपचार के बाद पूजा की भी मृत्यु हो गई थी। दोनों ही घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत के निर्देशन में मनावर थाना प्रभारी एम पी वर्मा ,सब इंस्पेक्टर अशोक कनेश, सिंघाना चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव, सहायक थानेदार शंकर सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक केरु सिंह, आरक्षक राघवेंद्र, चंद्रप्रकाश, बसंत, अरुण पटेल और रमेश भोसले की टीम को पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम नगर सिंह पिता बनू निवासी छेराद थाना टांडा, सुरेश पिता रेम सिंह निवासी भगोली थाना टांडा, पान सिंह पिता कुँवर सिंह, सुरजन उर्फ कलाकार उर्फ सुरेश ,छोटू उर्फ भाया पिता मेहर सिंह तीनों निवासी पीपल्दा थाना गंधवानी है मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत ने बताया कि इनके पांच अन्य साथी फरार है जिनकी गिरफ्तारी होना बाकी है। वहीं डकैती की घटनाओं में जो माल बरामद किया गया है उसमें तीन मोटरसाइकिल ,दो मोबाइल, बकरा बकरी, नगदी ₹4000 व फलिया जप्त किया गया है।
Tags
dhar-nimad
