वार्ड 9 स्थित संस्कार धाम गार्डन का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा- सेना पटेल
श्रीमती पटेल ने नगर के निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज की मांग पर गड़ात रोड़ स्थित असाड़ा राजपूत समाज के संस्कार धाम गार्डन का जीर्णोद्धार किए जाने को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल द्वारा उस स्थान का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कर्मचारियों को उक्त गार्डन की जीर्णोद्धार के कार्य को गति देने के निर्देश दिये। साथ ही सेना पटेल द्वारा नगर के विभिन्न निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया गया । श्रीमति पटेल द्वारा सर्वप्रथम डाॅन बास्को रोड पानी की टंकी के पास नाला निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया एवं वार्ड 14 पुरानी कलाली के सामने निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण कर कार्य जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दियें। नपा सीएमओ संतोष चैहान ने उक्त कार्य जल्द पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्रीमति पटेल द्वारा उपस्थित आमजनों से उनकी विभिन्न समस्याएं सुनी एवं तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। साथ ही श्रीमति पटेल ने पुरानी कलाली के आसपास के लोगो से विभिन्न योजना में लाभांवित होने के लिए जानकारी दी। इस अवसर पर अरविंद गेहलोत, ओमप्रकाश राठौर, हेमंत सिसोदिया, राजेश राठौर, अरूण गेहलोत, योगेश सोलंकी, के साथ नपा के सुनील कापडिया, भूपेन्द्र डावर, सवेसिंह चैहान, नितेश राठौड़, अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित थे।
Tags
alirajpur