मन्दिर निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने सौपा ज्ञापन | Mandir nirman ko lekar wardvasiyo ne sopa gyapan

मन्दिर निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने सौपा ज्ञापन

*निर्माण को लेकर डराया धमकाया जा रहा है रहवासियों को*

*प्रशासन से की जनता ने हस्तक्षेप की मांग*

मन्दिर निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने सौपा ज्ञापन

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - पेटलावद नगर के वार्ड नम्बर 12 सुभाष मार्ग* में स्थित  प्रसिद्व अति प्राचीन चमत्कारी हनुमान मन्दिर पर वार्डवासियों द्वारा जन सहयोग से किये जा रहे निर्माण कार्य मे बाधा उत्तन्न करने व वार्डवासियों के साथ आये दिन इस मामले को लेकर विवाद कर माहौल को अशांत करने वाले सोनी परिवार के विरूद्व ओर मन्दिर निर्माण कार्य मे पुलिस प्रशासन के सहयोग की मांग को लेकर स्थानीय रहवासियों ने एक आवेदन पत्र मय दस्तावेजो के अनुविभागीय अधिकारी एम एल मालवीय के नाम एक ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र अलावा को सौंपकर सुरक्षा की मांग की है।


साथ ही  कानूनी कार्यवाही हेतु पुलिस थाने में भी एक आवेदन पत्र दिया।

*क्या है मामला*-सुभाष मार्ग रहवासियों ने आवेदन देते हुए बताया कि वार्ड नम्बर 12 में स्थित हनुमान जी का अति प्राचीन मंदिर स्थित है जहां आमजन की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है और इसी के चलते स्थानीय रहवासीयो द्वारा जनसहयोग के माध्यम से बरसात का समय नजदीक आने के कारण छत डालने का कार्य किया जा रहा है लेकिन मन्दिर के समीप निवास करने वाले सोनी परिवार द्वारा कार्य में जबरन विवाद कर व्यवधान उत्तपन्न करते हुए बाधा डाली जा रही है तथा वार्ड के शांतप्रिय माहौल को अनावश्यक रूप से अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे लोगो की धार्मिक भावनाए आहत हो रही है।


स्थानीय रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कोई उक्त मामले को लेकर कोई विवाद की स्थिति उत्तपन्न न हो इसलिए प्रशासन शीघ्र इस सम्बंध में कड़े कदम उठाए ताकि कोई विवाद विकराल रूप धारण न कर सके। विवाद की स्थिति को देखते हुए वार्ड वासियो ने पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा में उक्त निर्माण कार्य किये जाने की मांग आवेदन पत्र के माध्यम से की है।

गौरतलब है कि उक्त मामले को लेकर पिछले वर्ष भी  सोनी परिवार द्वारा विवाद किया गया था तथा मारपीट की गई थी ओर   माहौल को अशांत करने का प्रयास किया गया ओर मामला पुलिस थाने तक पहुँचा था तब  पुलिस प्रशासन व तत्कालीन एसडीएम हर्षल पंचोली ने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रशासन की उपस्थिति में मन्दिर की सीमाएं कायम करते हुए दीवार का निर्माण भी किया था और आज उसी दीवार पर जनसहयोग से छत डालने का कार्य किया जा रहा है तो उक्त परिवार द्वारा निर्माण कार्य मे बाधा उत्तपन्न करते हुए डराया धमकाया जा रहा है साथ ही प्रशासन की उपस्थिति में बनी दीवार को लेकर प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करने की धमकी दी जा रही है। जिससे वार्डवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय रहवासियों ने नगर के जागरूक पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त मामले में हस्तेक्षप कर शीघ्राशिघ्र कारवाई की जाए, ताकि फिर से कोई विवाद की स्थिति उत्तपन्न न हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post