धार नालछा दरवाजा पर निकले 2 कोरोना पाजेटिव | Dhar nalcha darwaza pr nikle 2 corona positive

धार नालछा दरवाजा पर निकले 2 कोरोना पाजेटिव

नही किया रास्ता सील ओर नही किया गया सेनेटराइज


धार (नवीन चौहान) - जिस प्रकार कोरोना संक्रमण से जितने में निरंतर प्रयास कर रहा है वही देखने को भी मिल रही है जिला प्रशाशन के कुछ लोगो की लापरवाई जिस परिवारे के 2 लोग कोरोना पाजेटिव निकले है उसी परिवार के एक ही घर मे रहने कालो की संख्या 24 से 30 के आसपास है लेकिन इस परिवार के लोगों को कोरोटाइन नही किया गया है और ये लोग अपनी दुकानें खोल कर बैठे है जो बीच मार्केट में है ये लोग एक शादी समारोह में समिलित हुए थे जहां से इन्ही के घर के 2 लोग कोरोना पाजेटिव पाए गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post