सार्वजनिक नल भी विवाद का कारण, वर्ग विशेष के लोगो की दबंगई, बिना अनुमति बंद कर दिया रास्ता
धार - नगर के वार्ड क्रमांक 25 स्थित तात्या टोपे मार्ग मे विगत वर्ष नगर पालिका परिषद धार द्वारा सार्वजनिक नलकुप (होल) करवाया गया था
शासकीय होल से पानी भरने को लेकर आये दिन विवाद होता रहता है, दो दिन पूर्व भी विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी, जिसके चलते आज वर्ग विशेष के दबंग परिवार ने कोरोना महामारी की आड मे आम रास्ता ही बंद कर दिया और वो भी शासकीय संपत्ति से ( नगर पालिका धार के लोहे के पाईप) जब की प्रशासन द्वारा गली का सिर्फ प्रवेश का रास्ता बंद किया गया है, लेकिन इस परिवार ने अपनी दबंगता के चलते बिना किसी शासकीय अनुमति के गली के बिचोबीच शासकीय सामग्री से आम रास्ता बंद कर दिया है जिससे सार्वजनिक होल भी उसी परिवार के कब्जे मे आ गया है, इस वर्ग विशेष दबंग परिवार के आगे रहवासी भी कुछ बोलने की हिम्मत नही कर पा रहे हैं।
Tags
dhar city
