मकान जलकर खाख हो गया था, सामाजिक संगठन आकास-अजाक्स ने दी राहत सामग्री | Makan jalkar khak ho gaya tha

मकान जलकर खाख हो गया था, सामाजिक संगठन आकास-अजाक्स ने दी राहत सामग्री

मकान जलकर खाख हो गया था, सामाजिक संगठन आकास-अजाक्स ने दी राहत सामग्री

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले के ग्राम बेहड़वा बाबादेव फलिया में हिरला पिता गलु का मकान विगत दिनो अचानक आग लग जाने से पूरी तरह जलकर खाख हो गया था। घर मे रखी सारी खाद्य सामग्री नष्ट हो जाने से घर परिवार चलाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हिरला के पास कुछ भी सामग्री नही बची थी। ऐसे में उसके सामने परिवार को पालने का संकट उतपन्न हो गया। जब जिसकी जानकारी आदिवासी समाज कोर कमेटी को मिली तो उन्होंने गुरुवार देर शाम को ग्राम बेहड़वा पहुंचकर पीड़ित हिरला से चर्चा की। ईस दौरान एक कदम गाँव की ओर पहल के तहत हिरला को खाद्मान सामग्री, गेहूं, आटा, तेल, नमक,प्याज, हल्दी, मिर्च, मसाला एवं चावल राहत के रूप में प्रदान की। इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्यगण, जय आदिवासी युवा शक्ति के विक्रम चौहान, अरविंद कनेश, दिनेश रावत तथा अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत, आकास के जिला महासचिव भंगुसिह तोमर एवं आकास के सदस्य जैलसिंह चौहान एवं ग्राम बेहड़वा सरपंच गुड्डू भाई भी उपस्थित थे। हिरला ने राहत सामग्री मिलने पर सामाजिक संगठनों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post