एक ही छत के नीचे मिलेगी फल सब्जियां नगर परिषद अध्यक्ष शर्मा के प्रयास जारी
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा नगर के विकास को लेकर सदैव चिंतित रहे है अब लगातार विकास कार्यों में पहल कर विगत दिवस भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकातकर धामनोद नगर में पुराने बंद पड़े अस्पताल में नवीन कांप्लेक्स निर्माण हेतु विचार विमर्श किया था अब इसी कड़ी को मूर्त रूप देते हुए उन्होंने धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ से मुलाकात की जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया कि नगर परिषद धामनोद की सीमा क्षेत्र में पुराने अस्पताल जो कि बंद है नवीन कांप्लेक्स का निर्माण कर करने हेतु दस्तावेज भी सौंपा गया गया दस्तावेज भी तत्काल कलेक्टर द्वारा संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारी को जानकारी देने हेतु अग्रेषित कर दिए गए
क्या योजना बन सकती है यहां पर
शर्मा के बताए अनुसार बंद पड़े पुराने अस्पताल में नवीन कांप्लेक्स का निर्माण प्रमुख रूप से इसलिए किया जा रहा है कि नगर में सब्जी एवं फल के विक्रय हेतु एक भी स्थान निश्चित नहीं है ऐसे में फल सब्जी वाले ठेले से इधर-उधर भटकते हैं कई अस्थाई दुकानदार भी परेशान है अब वहां पर कामप्लेस निर्माण की पहल यदि होती है तो फल सब्जी वालों को दुकानें आवंटित की जाएगी जिससे नगर परिषद की आय तो बढ़ेगी ही साथ साथ फल सब्जी विक्रेताओं को भी राहत मिलेगी इसके अलावा नगर के लोगों को भी फल सब्जी खरीदने के लिए बाजार में जगह जगह नहीं भटकना पड़ेगा अन्य शहरों की तर्ज पर एक ही जगह पर सभी चीजें मिल सकेगी
Tags
dhar-nimad
