मेहंदवानी में मिले 03 नए कोरोना मरीज
डिंडौरी जिले में एक्टिव पॉजिटिव केस बढ़कर 17
जिले के 07 ब्लॉक में से अमरपुर को छोड़ 06 ब्लॉक कोरोना संक्रमित
चिरईपानी गांव के रहने वाले हैं तीनों कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के दो भाई
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिला अंतर्गत शहपुरा तहसील के मेहंदवानी में शुक्रवार को 03 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो युवक एक ही परिवार बताये जा रहे हैं । जिला अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने बताया कि तीनों मरीज मेहंदवानी ब्लॉक के मनेरी पंचायत अंतर्गत वनग्राम चिरईपानी के रहने वाले हैं। ये हाल ही में लॉकडाउन के दौरान मुंबई से जिले में लौटे हैं। उन्हें मेहंदवानी रेस्टहाउस के पास स्थित बालक आश्रम इंग्लिश मीडियम स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को जिला अस्पताल डिंडौरी को प्राप्त हुई, जिसमें कोरोना संक्रमण का पता चला। चिरईपानी गांव के 18, 20 एवं 21 वर्षीय युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 19, एक्टिव केस 17
इस तरह अब जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 17 पर पहुंच गई है। 29 मई तक कुल 19 मरीज डिंडौरी जिले में पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें से 02 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना मरीजों की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व स्टाफ मेहंदवानी में कंटेन्मेंट जोन संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के लिए रवाना हो चुके हैं। जिले के 07 ब्लॉक में से अब 06 ब्लॉक के नागरिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सिर्फ अमरपुर ब्लाॅक अभी संक्रमण के प्रभाव से बचा हुआ है।
डिंडौरी में अब तक जितने भी मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, सभी बाहरी राज्यों और क्षेत्रों से जिले में आए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि दूसरे राज्याें से आने वाले नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग और हेल्थ चैकअप करने से लेकर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करने की प्रक्रिया सख्त क्यों नहीं है? साथ ही क्या अन्य राज्यों के स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन डिंडौरी जिले के मजदूरों को बिना जांच के भेज रहे हैं? क्या मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंचकर इन नागरिकों का प्रॉपर चैकअप किया जा रहा है? 20 अप्रैल से अब तक जिले में कुल 19 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। अगर छोटी-छोटी लापरवाहियां जारी रहीं तो धीरे-धीरे पूरा जिला कोरोनावायरस की चपेट में आ सकता है..!
जिले में अब तक कहां-कितने कोरोना पॉजिटिव मिले
शहपुरा : 10 (01 मरीज 09 मई + 03 मरीज 22 मई + 06 मरीज 24 मई, 01 मरीज 25 मई को स्वस्थ )
मेहंदवानी : 03 (29 मई)
समनापुर : 02 (01 मरीज 18 मई + 01 मरीज 22 मई)
डिंडौरी : 01 (22 मई)
बजाग : 01 (18 मई)
गाड़ासरई : 01 (24 मई)
करंजिया : 01 ( 20 अप्रैल को पॉजिटिव, 07 मई को स्वस्थ)
Tags
dindori
