लॉक डाउन में मोबाईल चोरी और मोबाईल लूट करने वाली गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार |lut karne wali genge ko polish ne pakda


उज्जैन से रोशन पंकज की खास खबर| ujjen se roshan pankaj ki khas khabar

लॉक डाउन में मोबाईल चोरी और मोबाईल लूट करने वाली गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

उज्जैन (रोशन पंकज)- लॉक डाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के बावजूद भी चोरों के हौसले कम नही हुए।  यहां थाना चिमनगंज क्षेत्र में बदमाशों ने दो माह के भीतर एक मोबाइल लूट और 7 मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह  के आदेश पर सिटी एडिशनल एस पी रूपेश द्विवेदी व सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने एक टीम गठित की। टीम में चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर उप निरीक्षक रविंद्र कटारे
, रमेश चंद्र सोलंकी, आरक्षक शैलेश योगी व श्याम चरण सिंह गुर्जर शामिल थे।

उज्जैन से रोशन पंकज की खास खबर| ujjen se roshan pankaj ki khas khabar
लॉक डाउन में मोबाईल चोरी और मोबाईल लूट करने वाली गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की इस टीम ने लॉक डाउन पालन कराने की ड्यूटी के साथ ही मोबाइल लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया पुलिस ने यहां इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनके पास से दो लाख 20 हजार रुपए कीमत के 13 मोबाइल जप्त किए हैं। सभी आरोपी उज्जैन के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीन आरोपी बालिग है तो वहीं तीन आरोपी नाबालिग।

Post a Comment

Previous Post Next Post