जबलपुर।उपनगरी
क्षेत्र गढ़ा के वीरसावरकर वाडँ सहित सर्पूण गढ़ा मे पीने के पानी का संकट छाया
हुआ है
जिसको लेकर पार्षद संजय राठौड़ के नेत्तृव मे कमिश्नर आफिस के सामने दोप.11 बजे धरने पर बैठे जिसमे नेता प्रतिपक्ष के राजेश सोनकर , पार्षद अमरीश मिश्रा , पार्षद भिषेक यादव , अरूण जैन , अमित विश्वकर्मा , रुपेश पाठक , नितिन पटेल , रिकू साहू , अकित श्रीवास , मुकेश पटेल , सावन श्रीवास्तव , दीपक विश्वकर्मा धरने पर दोपहर 4 बजे तक बैठे परन्तु किसी भी जबाबदार अधिकारी ने धरना स्थल पर पहुचने की जरुरत नही समझी शाम 4 बजे के बाद निगम के श्री राकेश अयाची , अजय शर्मा , कमलेश श्रीवास्तव धरना स्थल पर पहुचे व धरना प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियो से मुलाकात कर समस्या को सुना जिसमे गुलौआ टंकी को ललपुर से चालू करने को कहा गया परंतु संबधित अधिकारियो द्बारा शीध्र ही ललपुर प्लान्ट से जोड़ने का आश्वासन दिया गया है। और 26 मई मंगलवार की शाम तक जलपूर्ति करने का आश्वासन दिया तब कही जाकर धरना खत्म हुआ।
![]() |
| गुलौआ टंकी को ललपुर प्लानट से भरने की माग| golowa tanki ko lalpur plant se bharne ki mag |
जिसको लेकर पार्षद संजय राठौड़ के नेत्तृव मे कमिश्नर आफिस के सामने दोप.11 बजे धरने पर बैठे जिसमे नेता प्रतिपक्ष के राजेश सोनकर , पार्षद अमरीश मिश्रा , पार्षद भिषेक यादव , अरूण जैन , अमित विश्वकर्मा , रुपेश पाठक , नितिन पटेल , रिकू साहू , अकित श्रीवास , मुकेश पटेल , सावन श्रीवास्तव , दीपक विश्वकर्मा धरने पर दोपहर 4 बजे तक बैठे परन्तु किसी भी जबाबदार अधिकारी ने धरना स्थल पर पहुचने की जरुरत नही समझी शाम 4 बजे के बाद निगम के श्री राकेश अयाची , अजय शर्मा , कमलेश श्रीवास्तव धरना स्थल पर पहुचे व धरना प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियो से मुलाकात कर समस्या को सुना जिसमे गुलौआ टंकी को ललपुर से चालू करने को कहा गया परंतु संबधित अधिकारियो द्बारा शीध्र ही ललपुर प्लान्ट से जोड़ने का आश्वासन दिया गया है। और 26 मई मंगलवार की शाम तक जलपूर्ति करने का आश्वासन दिया तब कही जाकर धरना खत्म हुआ।
Tags
jabalpur
