जबलपुर- नगर निगम
मैं प्राइवेट ठेका प्रथा के अंतर्गत कार्य
करने सफाई कर्मचारियों को आज मध्य प्रदेश
सफाई कर्मचारी महासंघ जबलपुर द्वारा राशन वितरण
![]() |
| स्पेशल मजिस्ट्रेट ने सफाई कर्मियों को माला पहनाकर राशन दिया| ispesal magistret ne safai karmiyo ko mala pahnakar rasan diya |
कार्यक्रम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग
की प्रमुखता को ध्यान मे रखते हुए रेलवे के स्पेशल मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश सिंह
उईके एवं मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शशिकांत राना ने सफाई
कर्मचारियों का ना सिर्फ पुष्प मालाओं से स्वागत किया बल्कि उन्हें मास्क भेंट
करते हुए खाने की सामग्री भी प्रदान की, कोरोना महामारी
के दौरान शहर को स्वच्छ व सुंदर एवं संक्रमण मुक्त बनाने में अहम भूमिका रखने
वाले इन सफाई कर्मचारियों ने अपना
महत्वपूर्ण योगदान दिया है,जिसे ध्यान में
रखते हुए , रेलवे के स्पेशल
मजिस्ट्रेट
श्री प्रकाश सिंह उईके एवं म,प्र, सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शशिकांत
राना ,सुरेंद्र राठौर ,दीपक चौहान ,बबलू चोहटेल ,योगेश हंथगैंया, नितिन मलिक ,सुधीर ठकुरासी, बबलू पराग ,मौजूद रहे
Tags
jabalpur
