लोधीपुरा में ऑनलाइन सेवा द्वारा पेंशन राशि का नगद भुगतान किया गया
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला मुख्यालय से सटा हुआ क़स्बा लोधीपुरा में न्यू श्रीजी ऑनलाइन सेवा द्वारा सभी बुजुर्गों एवं महिलाओं को पेंशन राशि सोसल डिस्टेंसिंग ओर हैंड सेनेटाइजर देकर दी गई। जिसमें सुनील चौधरी, सुनील वाघ, तिलकचन्द चौधरी, कांतिलाल शंखपाल, देवेंद्र तायड़े, गोपाल चौधरी द्वारा सराहनीय कार्य करते हुवे। उनके ग्राम लोधीपुरा के वार्ड पन्ना साई नगर में काफी भीड़भाड़ को नियंत्रित कर सभी को लाइन में लगवाकर बारी बारी से नगद राशि प्रदान की गई। जिससे सभी को पैसे मिलने में आसानी हो रही है।लोंगो ने इस प्रकार ऑनलाइन सेवा पर पैसे नगद मिलने से मदद के कार्य करने से सुनील चौधरी को धन्यवाद दिया। ऐसे ही सेवा कार्यो से कोरोना हारेंगा, बुरहानपुर जितेंगा जरूर।
Tags
burhanpur
