लॉक डाऊन में दी गई छूट के दौरान पुलिस ने शहर का भ्रमण किया | Lock down main di gai chhut ke douran police ne shahar ka bhraman

लॉक डाऊन में दी गई छूट के दौरान पुलिस ने शहर का भ्रमण किया

लॉक डाऊन में दी गई छूट के दौरान पुलिस ने शहर का भ्रमण किया

कटनी (संतोष जैन) - लॉक डाऊन में दी गई छूट के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, यातायात टीआई राधवेंद्र भार्गव, टीआई कोतवाली  विजय विश्वकर्मा के द्वारा शहर भ्रमण किया, लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने  के लिए समझाइश दी गई, यातायात प्रभारी ने बताया बाइक पर सिंगल आदमी का आना जाना होगा, ऑटो रिक्शा शहर में पूर्ण पर प्रतिबंध रहेगा मास्क लगाना अनिवार्य होगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post