कोरोना पॉजिटिव महिला को किया झाबुआ रेफर | Corona positive mahila ko kiya jhabua refer

कोरोना पॉजिटिव महिला को किया झाबुआ रेफर

कोरोना पॉजिटिव महिला को किया झाबुआ रेफर

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पेटलावद थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरपुरा में नीमच के नयागांव से आई महिला मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे पेटलावद से झाबुआ जिला चिक्तिसालय के लिए रेफर कर दिया गया है। बीएमओ एमएल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला को पेटलावद से जिला चिक्तिसालय झाबुआ भेज दिया गया है। झाबुआ जिले में यह अभी तक कोरोना पॉजिटिव का यह पहला कैस हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post