"हम 100" सेवा संस्था ने पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर को सौंपी PP किट
जबलपुर (संतोष जैन) - करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से दिन रात जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मी भी अब करोना संक्रमित हो रहे हैं..*उनको सुरक्षित रखने की पहल के तहत "हम 100" सेवा संस्था ने पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा को पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षित रखने हेतु 50 PP* *किट , 500 थ्री लेयर मास्क, 200 बोतल सैनिटाइजर प्रदान की...*
*इस अवसर पर संस्था के*
*सौरभ नाटी शर्मा,* *
*राजेश जैन"पिंकी,"*
*आरिफ बेग,उपस्थित थे*
Tags
jabalpur