लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने तक जरूरतमंद लोगो को भोजन करवाया | Lock down ke dusre charan ke khatm hone tak jaruratmand logo

लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने तक जरूरतमंद लोगो को भोजन करवाया

लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने तक जरूरतमंद लोगो को भोजन करवाया

धामनोद (मुकेश सोडानी) - स्थानीय माहेश्वरी  ट्रांसपोर्ट  के महेश सोडानी ने लॉक डाउन के प्रथम चरण से लेकर द्वितीय चरण तक पुलिसकर्मियों और अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाने का क्रम जारी रखा रविवार के दिन भी उन्होंने स्पेशल दाल बाटी चूरमा का आयोजन कर सभी राहगीरों और पुलिसकर्मियों को  खाना खिलाया बताया गया कि वह शुरू से ही आने जाने वाले लोगों एंव सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों के प्रति संकल्पित थे लगातार दी जा रही उनकी सेवाओं में उनके सहयोगी विशाल गीते सरदार दादा और अन्य कर्मी निर्मल मनोज आदि का विशेष सहयोग रहा प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीरों को वे भोजन करवाते थे जो भी  आसपास उन्हें भूखा दिखता था खुद रुक कर अपनी कार से भोजन बांटते थे लॉक डाउन के तीसरे चरण में रियायत मिल जाने से अब यह क्रम उनका थमा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post