सीईओ जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किया जनपद आमला का औचक निरीक्षण
आमला ब्लाक में आज की स्थिति में कुल 6575 मजदूर कार्य कर रहे है
आमला/बैतूल (रोहित दुबे) - आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल एम एल त्यागी द्वारा जनपद पंचायत आमला का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम उनके द्वारा जनपद स्टाफ जिसमें उपयंत्री एडीओ पीसीओ विभिन्न शाखा प्रभारी की बैठक ली गई बैठक मेंप्रमुख रूप से प्रधानमंत्रीआवास निर्माण जो नवीन टारगेट साडे 600 से अधिक आवासों का है उन्हें कैसे समय सीमा में पूर्ण कराया जाए उसके संबंध में समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए! तत्पश्चात वर्तमान परिदृश्य में जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कोविड-19 कोरोना को लेकर जो बाहर से लेबर आए हैं तथा तो हमारे यहां के मजदूरों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही उन्हें अधिक से अधिक काम मनरेगा में दिया जाए ताकि उन्हें अपने स्थानीय जगह में काम मिल सके। जिसे लेकर जल संरक्षण से संबंधित अधिक से अधिक कार्य खोले जाने हेतु निर्देश दिये गये ताकि अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके। इसके लिए सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी उपयंत्री यो को निर्देशित किया गया है कि प्रति पंचायत कम से कम 1 सैकड़ा से अधिक लेवर को काम दिया जावे उसके लिए सहायक यंत्री व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एपीओ प्रति पंचायत की कार्य योजना बनाकर उसे यथा स्थान लागू किया जावे उसके बाद सीईओ जिला पंचायत बैतूल द्वारा मामला क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानी डोंगरी का भ्रमण किया गया जिसमें आज कार्यरत 2 सैकड़ा से अधिक मजदूरों से चर्चा की गई उनकी समस्याएं जानी गई उन्हें समय पर भुगतान मनरेगा का प्राप्त हो रहा है या नहीं इस पर भी चर्चा की गई क्योंकि पूरे बैतूल जिले में रानी डोंगरी ऐसा गांव है जहां भिक्षावृत्ति मांगने वाले समुदाय के लोग अत्यधिक निवासरत है जिन्हें वर्तमान कोरोनावायरस लॉक डाउन की स्थिति में रोजगार मुहैया कराने सबसे महत्वपूर्ण प्रशासन का दायित्व है ताकि उनका जीवन निर्वाह में कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसे ध्यान में रखते हुए आज ग्राम पंचायत रानी डोंगरी के मजदूरों से चर्चा की गई उनके विभिन्न प्रकार के समस्याओं का निदान किया गया और उन्हें कोरोनावायरस से बचने के सुझाव जैसे सोशल डिस्टेंस दिन में कम से कम 5 बार प्रॉपर तरीके से निरमा के पानी साबुन से सैनिटाइजर से हाथ धोना तथा अन्य सुझाव दिए गए। कार्यस्थल पर स्वच्छ भारत मिशन के स्वछग्रही जिन्हें वर्तमान में मनरेगा में मेट के रूप में स्वच्छता की निरंतरता व कोरोनावायरस से बचने के उपाय से ग्रामीणों को प्रेरित करना है उस पर भी उपस्थित स्वछग्रही मेट से चर्चा की गई।
*आज की इस गतिविधि में प्रमुख रुप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संस्कार बावरिया , सहायक यंत्री , संबंधित सभी पंचायत के उपयंत्री सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे*।
Tags
jabalpur

