नहीं बांटे सैनिटाइजर रकम की हेरा फेरी पनागर जनपद की 62 पंचायतों के हाल | Nahi bate sanitizer rakam ki hera feri panagar janpad ki 62 panchayat ke hal

नहीं बांटे सैनिटाइजर रकम की हेरा फेरी पनागर जनपद की 62 पंचायतों के हाल 

सैनिटाइज भी नहीं हुए गांव

कुछ जगह सैनिटाइजर की जगह बांटे साबुन

सैनिटाइज नहीं हुई पंचायतें 

जबलपुर (संतोष जैन) - राज्य शासन ने   कोरोना से बचाव के लिए सभी पंचायतों को ₹30000 की राशि दी थी इस राशि से पंचायतों में सैनिटाइजर वा मास्क  बांटे जाने थे पंचायत को सैनिटाइज भी किया जाना था लेकिन कुछ पंचायतों ने शासन की एडवाइजरी का पालन किया लेकिन अधिकांश ऐसी पंचायतें हैं जहां इस राशि का उपयोग ही नहीं हुआ बिना मास्क और सैनिटाइजर बांटे की खानापूर्ति कर ली गई पंचायत प्रतिनिधियों के पास इसका कोई जवाब नहीं है वही जिम्मेदार अधिकारी इसकी जांच करने की बात कह रहे हैं आरोप सामने आ रहे हैं कि शासन की बिना उपयोग के ही कागजों में खर्च किए कर ली गई है जानकारी के अनुसार पनागर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत 62 है अधिकांश पंचायतों में मास्क और सैनिटाइजर नहीं बांटे गए जहां मास्क बांटे गए तो वहां मास्क की क्वालिटी इतनी खराब थी कि दो-तीन बार के उपयोग के बाद  मास्क खराब हो गए अब ग्रामीण गमछा और Ta bill का उपयोग मुंह ढकने के लिए कर रहे हैं सूत्रों की मानें तो किसी भी पंचायत में सैनिटाइजर नहीं बांटा गया ग्रामीणों को हाथ साफ करने के लिए साबुन बांटे गए हैं अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं उनका कहना है कि हाथ साफ करना ज्यादा जरूरी है अधिकांश पंचायतों ने  मास्क बांटने का रिकार्ड कागजों में तैयार कर लिया है जबकि हकीकत इससे परे है भरदा पंचायत में किसी को  मास्क नहीं मिले हैं सरपंच से ग्रामीणों ने मांगे तो केवल आश्वासन दिया अभी तक ग्रामीणों को  मास्क नहीं दिया गया और ना ही सैनिटाइजर

Post a Comment

Previous Post Next Post