उज्जैन के नवागत कलेक्टर बने आशीष सिंह, कलेक्टर मिश्रा को बनाया गया मप्र अपर सचिव | Ujjain ke navagat collector bane ashish singh

उज्जैन के नवागत कलेक्टर बने आशीष सिंह, कलेक्टर मिश्रा को बनाया गया मप्र अपर सचिव


उज्जैन (रोशन पंकज) - शहर में कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन द्वारा उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा का तबादला किया गया कलेक्टर मिश्रा को मध्य प्रदेश शासन भोपाल में अपर सचिव का पदभार दिया गया हे. उज्जैन में कलेक्टर के पद पर अब इंदौर आयुक्त आशीष सिंह को बनाया गया है।  वहीं श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल को इंदौर नगर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है

माना जाता है कि लगातार उज्जैन में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौत होने से और व्यवस्थाओं में सुधार ना होने से यह निर्णय लिया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post