जिले में प्रवेश कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश | Jilemain pravesh kalr rhe oatyek vyakti ki swasthya parikshan uprant avashyak

जिले में प्रवेश कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) जिले में (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले की सीमा लोनी, इच्छापुर, देड़तलाई और असीरगढ़ में चेक पोस्ट स्थापित है। इन चेक पोस्ट से अन्य राज्य/जिलों से श्रमिकों/मजदूरों का जिले में प्रवेश हो रहा है। 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने निर्देश दिये है कि  (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए यह आवश्यक है, कि बुरहानपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी आमजनों/ई-पास धारकों का मेडिकल चैकअप अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये है कि, उक्त चैक पोस्ट पर तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता/एमपीडब्ल्यू जिले में आने वाले सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्यतः करेंगे तथा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत इन सभी आने वाले आमजनों में से संदिग्ध/गंभीर लक्षण वाले व्यक्ति संस्थागत क्वारेंटाइन करायेगे एवं स्वस्थ्य/लक्षण रहित व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन आदेश तामिल कराते हुए होम क्वारंटाइन अनिवार्यतः कराया जाये। उपरोक्त सभी आने वाले व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भराकर ही प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post