खंडवा को मिली सौगात, अब खंडवा में ही होगी जांच | Khandwa ko mili sougat ab khandwa main hi hogi janch

खंडवा को मिली सौगात, अब खंडवा में ही होगी जांच

खंडवा को मिली सौगात, अब खंडवा में ही होगी जांच

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं विधायक देवेंद्र वर्मा के प्रयासों से खंडवा को कोरोना टेस्टिंग लैब की मिली सौगात बहुत जल्द खंडवा में ही हो सकेगी जांच
क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में माननीय सांसद एवं विधायक द्वारा खंडवा में कोरोना टेस्टिंग लैब मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था।
इस क्रम में माननीय सांसद एवं विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से खंडवा मेडिकल कॉलेज में पुराना टेस्टिंग मशीन देने की मांग की थी। विधायक द्वारा दिनांक 6 मई को मुख्यमंत्री के समक्ष भी भोपाल जाकर इस मशीन की मांग प्रबल रूप से रखी थी। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा सांसद विधायक की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए खंडवा जिले ही नहीं अपितु पूर्व एवं पश्चिम निमाड़ जिलों सहित आस-पास के जिलों के लिए बहुत जरूरी समझते हुए कल रात्रि को इस मशीन की सौगात खंडवा जिले को आखिर मिल ही गई। बहुप्रतीक्षित इस *कोरोना टेस्टिंग लैब मशीन* की मांग की पूर्ति होने पर सांसद एवं विधायक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय नरोत्तम मिश्रा स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post