जिला कलेक्टर ने जनता से की अपील, स्वास्थ कर्मचारियों का सहयोग करे, तभी हम मिलकर कोरोना को हरा पायेंगे
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया 545 सैम्पल अभी तक भेजे है। उसमे 197 सैम्पल की रिपोर्ट आज श्याम तक आसकती है। आप सभी से अनुरोध है कृपया प्रशासन आपके साथ है। आप सहयोग करे किसीको भी सर्दी खाँसी के लक्षन अगर दिख रहे हैं तो गली मोहल्ले के क्लीनिक में इलाज न करे सीधे जिला अस्पताल आकर चेक अप कराये आप घबराये नही। प्रशासन आपके साथ ही है।
Tags
burhanpur