जबलपुर में दो की मौत एक ही परिवार से 5 पॉजिटिव इनमें आठ वा डेढ़ साल के बच्चे भी
2 दिन पहले मृत महिला निकली कोरोना संक्रमित अब तक 104 केस मतक संख्या 3 हुई
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में कोरोना से पीड़ित दो लोगों की मौत हो गई और पांच नए पॉजिटिव मिले हैं 2 एवं 3 मई की दरमियानी रात 2:40 बजे मेडिकल के कोरो ना वार्ड में इलाज के लिए भर्ती हुई गोहलपुर निवासी सम सुन्नता 70 की 1 घंटे बाद मौत हो गई थी सांस लेने में तकलीफ के लक्षण होने पर उनका सैंपल लिया गया था सोमवार रात आई रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला है दूसरी ओर शहर में कोरो ना पीड़ितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है सोमवार को गोहलपुर में रहने वाले एक परिवार के 5 सदस्य संक्रमित पाए गए जिनमें आठ वां डेढ़ साल के बच्चे भी शामिल हैं इस परिवार के एक सदस्य 4 दिन पहले पॉजिटिव आए थे जिसके बाद इन सब को संभावित संक्रमित की श्रेणी
में रखते हुए इन के सैंपल लिए गए थे जिले में कोरोना मामलों की संख्या 104 हो गई है जिसमें 12 ठीक हो चुके हैं वहीं तीन की मौत हुई है
महिला सिपाही शादी के मंडप की बजाय चौराहे पर ड्यूटी करते दिखी
मीनाक्षी ने कहा शादी से ज्यादा जरूरी कोरना से लड़ाई
थाने में हौसला बढ़ाया
मीनाक्षी का मनोबल बढ़ाने के लिए थाना प्रभारी भुनेश्वरी चौहान ने गीत गाकर उनका हौसला बढ़ाया उनके स्टाफ के सदस्यों ने भी मीनाक्षी के निर्णय की तारीफ की ऐसा बहुत कम देखने में आता है कि जिस दिन महिला की शादी होनी तय हो गई हो और वह शादी के मंडप की बजाय चौराहों पर कोरोना से सावधान रहने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हो हम ऐसे सिपाही को सलूट करते हैं
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हर जगह अधीनस्थों को दौड़ाया
आराम न मिलने से हो रही परेशानी
इस समय जबकि कोरूणा से लड़ाई का करीब सवा महीने होने जा रहा है अब उन अधिकारियों के लिए समस्या उत्पन्न हो रही है जिन्हें दिन-रात दौड़ाया जा रहा है
करो ना से लड़ने सैनिटाइजर दिए मगर करंट से बचने ग्लव्स नहींदिए
करंट का काम करने वाले तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण ना दिए जाने का मामला तूल पकड़ने जा रहा है पिछले 10 माह से कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों की मांग कर रहे हैं मगर यह उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव जेके कोस्टा का कहना है कि को रोना से लड़ने कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क तो दे दिए गए हैं मगर करंट का काम करने के लिए जरूरी उपकरण मुहैया नहीं कराए गए हैं इन दिनों लगातार मेंटेनेंस कराया जा रहा है और गर्मी में शिकायतें भी ज्यादा आती है जिससे कर्मचारियों को जूझना पड़ता है
Tags
jabalpur