बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आज फिर 16 पॉज़िटिव आई | Burhanpur main corona sankraman ki report aaj fir 16 positive

बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आज फिर 16 पॉज़िटिव आई

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर में मई माह के पहले ही दिन कोरोना का इतना बड़ा प्रहार जिले में हुआ था कि एक साथ 17 सेंपल कोरोना पॉज़िटिव आये थे, जिससे शहरवासी घबरा गये थे। तत्कालीन कलेक्टर द्वारा तुरंत 48 घण्टे का कर्फ़्यू लगा दिया गया था। जिसे नवागत कलेक्टर ने एक दिन और बढ़ा दिया। आननफानन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मई देर रात तक संक्रमितों के निकट संपर्क में आये 116 लोगों का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। उनमे से 95 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा द्वारा बताया गया है कि पेंडिंग रिपोर्टस में से 16 की रिपोर्ट्स पॉसिटीव है। इस प्रकार बुरहानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35 हो गयी है। रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पूरे शहर में अचानक इस खबर से तनाव वाला माहौल है, किंतु प्रशासन ने सभी से यह अपील की है की अपने अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहे। अफवाहों से बचें एवं प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

बुरहानपुर के नवागत कलेक्टर प्रविण सिंह ने भी की पुष्टि 
देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के नये 16 मरीज सामने आये है, 3 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है  वही जिले मे कोरोना से मरने वालो की संख्या 3 तक पहुँच गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post