खवासा चेकपोस्ट से 2 लाख से अधिक मजदूरों को सुविधाजनक रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया | Khavasa checkpost se 2 laakh se adhik majduro ko suvidhajanak

खवासा चेकपोस्ट से 2 लाख से अधिक मजदूरों को सुविधाजनक रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया

खवासा चेकपोस्ट से 2 लाख से अधिक मजदूरों को सुविधाजनक रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया

सिवनी (संतोष जैन) - सिवनी जिले के खवासा चेकपोस्ट में प्रतिदिन मजदूरों का वाहनों एवं पैदल तथा अन्य माध्यमों से लगातार आवागमन हो रहा है। सीमावर्ती जिला होने से सिवनी जिले में बड़ी संख्या में मजदूरों का अन्तर्राज्यीय खवासा चेकपोस्ट पहुंचे हैं । लॉकडाउन घोषित तिथि से अब तक जिले के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों तथा अन्य प्रांतों के लगभग 2 लाख मजदूर खवासा चेकपोस्ट में  पहुँचे हैं । जिला प्रशासन द्वारा चेकपोस्ट पर आने वाले प्रत्येक मजदूर की स्क्रिनिंग उपरांत उनके भोजन तथा अन्य व्यवस्था के साथ ही उसे सुविधाजनक रूप से उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
 अन्तर्राज्यीय खवासा चेकपोस्ट में आने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन एवं स्क्रीनिंग उपरांत संबंधित को उसके गंतव्य स्थान तक पहुचांने हेतु सतत् रूप से पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। वहीं चेकपोस्ट पर प्रवासी मजदूरों की सुविधा के लिए भोजन, पेयजल तथा छाया हेतु टेंट आदि की व्यवस्था की गई है तथा जिले व राज्यवार वाहन व्यवस्था के साथ ही पंजीयन के पृथक-पृथक काउंटर बनाए गए हैं। इस व्यवस्था का सुचारू संचालन एसडीएम कुरई श्री कामेश्वर चौबे के निर्देशन में किया जा रहा है। तथा अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री देवेश बाथम द्वारा सुव्यवस्थित वाहन व्यवस्था रखी गई है। वहीं स्वास्थ्य परीक्षण, रजिस्ट्रेशन एवं अन्य व्यवस्थाओं में संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। जिससे आने वाले मजदूरों को सुविधा हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post