उज्जैन(रोशन पंकज)- लॉक डाउन होने एवं सड़के सूनी होने के बावजूद भी लोग तेज रफ्तार से चलने से
बाज नहीं आ रहे है।
 |
पंड्या खेड़ी ब्रिज पर बाइक डिवाइडर से टकराई |bick diwaidar se takrai
रविवार शाम को मक्सी रोड स्थित पंड्या खेड़ी ब्रिज पर एक बाइक
पर सवार दो युवक तेज गति से आ रहे थे जो कि डिवाइडर से टकरा गए ।हादसा इतना भीषण
था एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया ।घटना की
जानकारी लगते ही सीएसपी पल्लवी शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को
उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया वहीं मृत को पोस्टमार्टम रूम भिजवाया। |
मृतक का नाम अनोखीलाल परमार है जो कि विक्रम नगर का
रहने वाला है और भृत्य के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है।