इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दी जायेगी स्वास्थ्य सेवाएं
जिला अस्पताल में 4 वेंटिलेटर की गई व्यवस्था
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने आज इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन बुरहानपुर शाखा के पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेंवाएं तथा आगामी तैयारी को लेकर चर्चा की। बैठक में उपस्थित इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन बुरहानपुर शाखा के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने तथा अपनी सेवाएं देने के हित में निर्णय लिया गया है।
आपस में सहयोग पूर्ण भावना बनाये रखते हुए शहर के अन्य बडे़ अस्पतालों के टेक्निशियन अपने सेवाऐं जिला अस्पताल में उपकरणों को चलाने में देंगे। कल से जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में चार वेंटिलेटर की व्यवस्था रहेंगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि एक कोर ग्रुप का गठन किया जायेगा। जिसमें गंभीर मरीज (सर्दी, खांसी, जुकाम) की जानकारी आपस में जीमेल/गूगल सीट के माध्यम से शेयर की जायेगी। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के प्रयास से सभी निजी चिकित्सकों ने जिला प्रशासन को सहयोग देने की सहमति व्यक्त की है।
Tags
burhanpur
